19HREG257 आगरमालवा: पुलिया से खाई में गिरा ट्रैक्टर, दो की हुई मौत
आगरमालवा, 19 फ़रवरी (हि.स.)। आगरमालवा जिले के नलखेड़ा थानान्तर्गत ग्राम मोल्याखेड़ी में शनिवार देर रात बिना रेलिंग की पुलिया से गुजरते समय एक ट्रेक्टर अंनियत्रित होकर नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रेक्टर पर सवार दो लोगों की दबने से मौत हो गई।
देर रात हुए हादसे की जानकारी ग्रामीणों को रविवार सुबह लगी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रेक्टर को हटाकर दोनो शव निकाले गये। मृतकों की पहचान नारायण बागरी और गोविन्द बागरी निवासी ग्राम ताखला के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।