खेलो इंडिया यूथ गेम्सः इंदौर में आज होंगे बास्केटबाल के सेमीफाइनल

Share

03HREG9 खेलो इंडिया यूथ गेम्सः इंदौर में आज होंगे बास्केटबाल के सेमीफाइनल

इंदौर, 3 फरवरी (हि.स.)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आज (शुक्रवार को) बास्केटबाल के सेमीफाइनल मैच होंगे। यह सेमीफाइनल मैच बालक और बालिका दोनों वर्गों में अलग-अलग खेले जाएंगे। मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का फुटबाल मैच भी एमराल्ड हाईट्स में होगा।

सेमीफाइनल के चार मुकाबले

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि बास्केटबाल काम्पलेक्स में शुक्रवार को बास्केटबाल के सेमीफाइनल के चार मुकाबले खेले जाएंगे। बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल सुबह 10.00 बजे से तथा दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 3.00 बजे से होगा। इसी तरह बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल दोपहर 12.00 बजे से तथा दूसरा सेमीफाइनल शाम 5.00 बजे से होगा।

मेजबान मध्यप्रदेश का फुटबाल मैच आज

एमराल्ड हाईट्स के मैदान में शुक्रवार को मेजबान मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच फुटबाल मैच सुबह 10.00 बजे से शुरू होगा। इसी तरह दूसरा मैच दोपहर 2.30 बजे से अरूणाचल प्रदेश और केरल के बीच खेला जाएगा।