28HREG462 मंदसौर: महाविद्यालय में मनाया गया विज्ञान दिवस
मंदसौर, 28 फरवरी (हि.स.)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी उपस्थित थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा भारत ने प्राचीन काल से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाया है। हमारी भारतीय संस्कृति में कई ऐसे विद्वान और मनीषी हुए हैं, जिन्होंने कालगणना और शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत पहले अद्भुत कार्य किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि सूर्य से पृथ्वी की दूरी का उल्लेख गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्री हनुमान चालीसा में भी किया है। इस अवसर पर शैक्षणिक स्टाफ से सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई।
महाविद्यालय के एन.एस.एस. विद्यार्थियों ने डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल आर्य एवं प्रो. गोरा मुवेल के मार्गदर्शन में विज्ञान दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात-फेरी का आयोजन किया एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सहभागिता की।
विज्ञान दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में ष्मोटा अनाज (मिलेट्स) के पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु फायदेष् विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वनस्पति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा ने विद्यार्थियों को मिलेट्स के स्वास्थ्यवर्धक लाभ बताये।