रतलाम: शादी समारोह में लगाया शिविर और 70 युवाओं ने किया रक्तदान

Share

28HREG333 रतलाम: शादी समारोह में लगाया शिविर और 70 युवाओं ने किया रक्तदान

रतलाम, 28 फ़रवरी (हि.स.)। रतलाम जिले के सैलाना जनपद के ग्राम बोदीना में एक विवाह समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में 70 युवाओं ने रक्तदान किया।

जानकारी के लिए बता दें कि भंवरलाल (जगाडिय़ा ) पाटीदार के पुत्र कपिल के विवाह समारोह में हेल्पिंग हैड्स ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल ने बताया गांव के युवा रक्तदाता प्रत्येक 3 महीने में कैंप का आयोजन करते हैं और जब भी ब्लड बैंक में ब्लड की आवश्यकता होती हैं बोदिना के रक्त साथी तुरंत पहुंच कर रक्तदान करते हैं ।