28HREG114 प्रतिदिन चलनी शुरू हुई संपर्कक्रांति, जनसाधारण और बाघ एक्सप्रेस
मुरादाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मंगलवार से प्रतिदिन काठगोदाम-रामनगर-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, एनजीपी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलनी शुरू हो गई।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि एक मार्च से श्रीगंगानगर हरिद्वार एक्सप्रेस सहारनपुर के स्थान पर सिर्फ हरिद्वार तक जाएगी। वहीं, दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस जालंधर के स्थान पर अमृतसर तक जाएगी।