21HREG107 बीडीसी में जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने काटा हंगामा
-पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बैठक का बहिष्कार कर की नारेबाजी
गोपेश्वर, 21 फरवरी (हि.स.)। जोशीमठ क्षेत्र पंचायत की बैठक में मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों के बैठक का बहिष्कार करने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया।
प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने बताया कि आज क्षेत्र पंचायत की बैठक निर्धारित की गई थी। सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को लेकर सदन में पहुंचे थे लेकिन जिला स्तर से किसी भी विभाग को कोई समक्ष अधिकारी सदन में मौजूद नहीं था, जिससे सदस्यों ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया और सदन के माध्यम से एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को है। क्षेत्रीय जनता की बीडीसी बैठक को लेकर अपने जनप्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें रहती हैं कि क्षेत्र की समस्याओं का सदन में निराकरण हो सकेगा लेकिन अधिकारी बैठक की महता को नहीं समझ रहे है। बैठक में आने से कतरा रहे हैं जो क्षेत्र के विकास के लिए एक बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
इधर ब्लाॅक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार ने बताया कि बैठक में जिला स्तर से किसी भी विभाग का कोई एचओडी मौजूद न होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार कर सदन से बहिर्गमन कर दिया, जिससे सदन की बैठक को स्थगित किया गया है।