मुरैना: पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की हत्या

Share

28HREG439 मुरैना: पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की हत्या

– प्रेमी व प्रेमिका ने शव को खेत में किया दफन

मुरैना, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रेमी के साथ पत्नी के अवैध संबंधों में अवरोध पैदा कर रहे पति को दोनों ने मिलकर ठिकाने लगा दिया। पत्नी द्वारा पति की गुमशुदगी थाना स्टेशन रोड़ पर एक माह पहले दर्ज कराई थी।

पुलिस ने तलाशी के दौरान संदेही युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, इससे मामले की परत खुल गईं। थाना स्टेशन रोड़ क्षेत्रान्तर्गत बुद्धा का पुरा निवासी रामहेत जाटव मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी कोसा जाटव (परिवर्तित नाम) के अवैध संबंध पड़ोसी युवक से बन गये। इन संबंधों की जानकारी रामहेत को लगी तो वह पत्नी पर निगरानी रखने लगा। यह पत्नी तथा उसके प्रेमी को नगवार गुजर रहा था। प्रेमी-प्रेमिका ने योजना बनाकर रामहेत की हत्या कर दी। उसका शव किसी को मिल न सके इसके लिये गांव के ही एक सरसों के खेत में गहरा गड्डा खोदकर दफन कर दिया।

रामहेत के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन सुराग नहीं लग रहा था। पुलिस ने साइवर की मदद से रामहेत तथा उसकी पत्नी के मोबाइल कॉल डिटेल खंगालना शुरू किये। इसमें पड़ोसी युवक द्वारा रामहेत की पत्नी से लम्बे-लम्बे दौर की चर्चायें सामने आर्इं। इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने पूरी घटना बयां कर दी। आज सुबह पुलिस बुद्धा के पुरा में दल-बल सहित पहुंची। यहां संदेही युवक की निशानदेही पर खेत में खुदाई की गई। जिसमें रामहेत का शव मिला। परिजनों द्वारा उसकी पहचान की गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।