मुरैना: सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया

Share

19HREG385 मुरैना: सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया

मुरैना, 19 फरवरी (हि.स.)। शनिवार- रविवार की रात एमएस रोड पुराना बस स्टेंड से तेज गति से जा रहे सीमेंट से भरे एक ट्रक के चालक का वाहन से नियंत्रण चला गया। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया, हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। रविवार की सुबह पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से उसे मार्ग से हटाया गया।

जानकारी के अनुसार सीधी से सीमेंट भरकर मुरैना शहर आ रहा ट्रक जब बीती रात शहर की एमएस रोड स्थित पुराने बस स्टेण्ड चौराहे से गुजर रहा था, तभी ट्रक चालक से वाहन अनियंत्रित हुआ और चौराहे पर बने गुलम्बर से टकराता हुआ आगे डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत ये रही कि डिवाइडर के पास स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर वसे वाहन नहीं टकराया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। ट्रक का आगे का एक पहिया टूट जाने से ट्रक वहीं खड़ा रहा। रविवार की दोपहर में ट्रक में से सीमेंट खाली कराकर मशीन द्वारा ट्रक को वहां से हटाया गया, क्योंकि एमएस रोड पर जाम के हलात बन रहे थे, वहीं कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।