(बजट प्रतिक्रिया) आजादी के अमृत काल में मोदी सरकार का बजट है अमृत बजट: कमल पटेल

Share

01HREG118 (बजट प्रतिक्रिया) आजादी के अमृत काल में मोदी सरकार का बजट है अमृत बजट: कमल पटेल

भोपाल/ हरदा, 1 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट ऐतिहासिक है। आजादी के अमृतकाल में मंथन करके सभी वर्गों के लिए विष निकालकर अमृत निकाला है। इसलिए यह अमृत बजट है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 60 साल में देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने पटरी से उतार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 साल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का भरसक प्रयास किया है। अब बुलेट ट्रेन की तरह देश विकास के पथ पर दौड़ेगा। गरीबों को छत के लिए 66 प्रतिशत राशि इस बजट में बढ़ाई गई है। जिससे 2024 तक हर गरीब को उसकी छत मिल जाएगी। एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा, जिससे पेस्टीसाइड और रसायनिक दवाइयों से मुक्ति मिलेगी। युवा और कर्मचारी जगत के लिए भी यह बजट अमृत है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहुत-बहुत बधाई देता हूं।