मथुरा : ट्रैफिक पुलिसकर्मी को श्रद्धालुओं ने पीटा, फाड़ी वर्दी, वीडियो हुआ वायरल

Share

28HNAT43 मथुरा : ट्रैफिक पुलिसकर्मी को श्रद्धालुओं ने पीटा, फाड़ी वर्दी, वीडियो हुआ वायरल

-कार सवार श्रद्धालु महिलाओं ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

-आरक्षी ने थाना जैंत में श्रद्धालुओं के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

मथुरा, 28 फरवरी (हि.स.)। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार दोपहर छटीकरा-वृंदावन चौराहा पर ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। कार सवार लोगों को बमुश्किल थाने ले जाकर पुलिस जांच में जुट गई। चौराहे पर काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा। सिपाही के साथ सरेराह हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रैफिक पुलिस के मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार दीक्षित मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे छटीकरा चौराहे के पास वृंदावन रोड पर ड्यूटी कर रहे थे तभी दिल्ली की ओर से आती एक महाराष्ट्र नंबर की अर्टिका कार का चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वृंदावन की ओर आगे बढ़ रहा था। ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा फोटो खींचने पर गुस्साएं कार सवार पुरुष और महिलाएं ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वीडियो बनाने लगे। विवाद बढ़ने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। आरोपित इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। मौके पर बीच-बचाव कर रहे पुलिसकर्मी के सामने ही महिलाएं ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करती दिखाई दी।

इस दौरान छटीकरा वृंदावन मार्ग पर काफी देर तक हंगामा और अफरा-तफरी सी मची रही। किसी तरह श्रद्धालुओं को काबू कर पुलिस थाने ले गई। कार सवार लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर महिलाओं के ऊपर हाथ उठाने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्रद्धालु वृंदावन के रुक्मणी विहार स्थित अपने आवास के लिए जा रहे थे। इस सम्बंध में ट्रैफिक पुलिस के मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार दीक्षित ने थाना जैत पर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट एवं वर्दी फाडे जाने की अज्ञात महिला और पुरुषों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।