मैनपुरी: माफिया अतीक से जुड़े रिकॉर्ड जेल से गायब

Share

28HREG377 मैनपुरी: माफिया अतीक से जुड़े रिकॉर्ड जेल से गायब

इटावा, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ और पुलिस की टीमें माफिया अतीक अहमद से जुड़े सभी रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हैं। शासन ने माफिया अतीक अहमद अभी तक जिन-जिन जेलों में बंद रहा, उन सभी जेलों में उससे मुलाकात करने आने वालों के रिकॉर्ड को एसटीएफ खंगालने में जुटी हैं। वही मैनपुरी जिला कारागार में अतीक अहमद से जुड़े रिकॉर्ड गायब है।

मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मांगलानी ने बताया कि माफिया अतीक अहमद को 2008 में प्रशासनिक स्तर पर बांदा जेल से मैनपुरी जेल के लिए स्थानांतरित किया गया था। जिला कारागार में बंदी से संबंधित दस वर्षों तक का रिकॉर्ड उपलब्ध रहता है और बाकी रिकॉर्ड को ओल्ड रिकॉर्ड में रखवा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हम लोग रिकॉर्ड को निकलवा रहे हैं जैसे ही मिलता है शासन को उपलब्ध करवा दिया जायेगा।