खंडवा: वाहन की टक्कर से सड़क पर हुई तेंदुए की मौत

Share

28HREG305 खंडवा: वाहन की टक्कर से सड़क पर हुई तेंदुए की मौत

खंडवा, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के ओंकारेश्वर मार्ग पर कोठी गांव के पास हुई दुर्घटना में एक तेंदुए की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेदुंआ हाईवे क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने तेंदुए को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तेंदुए की मौत हो गई।

ग्राम कोठी के हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से संरक्षित प्राणी तेंदुए की मौत हो गई, घटना देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार तड़के हाईवे से गुजर रहे लोगों ने लहुलुहान हालत में तेंदुआ देख इसका वीडियो भी बनाया और इसकी हादसे की जानकारी वन विभाग को दी। कोठी और उसके आसपास का इलाका घना जंगल का क्षेत्र है, यहां तेंदुए सहित कई वन्य प्राणी रहते है। आमतौर पर तेंदुआ रात्रि के समय ही शिकार पर निकलता है, हो सकता है जंगल में रात के समय यह शिकार के लिए भटक रहा हो और भटकते भटकते हाइवे पर पहुंच गया हो,उसी दौरान किसी वाहन ने इसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद खून से लथपथ तेंदुआ सड़क पर ही पड़ा रहा। घटनास्थल पर खंडवा मुख्यालय से डीएफओ, डॉक्टर सहित वन विभाग की टीम पहुंची।तेंदुए का पीएम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने शव को अपनी अभिरक्षा में लिया और डॉक्टर से पीएम करवाया है। डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट समेत सभी बड़े अधिकारियों के सामने शव सुन्दरदेव क्षेत्र के जंगल में शव को जलाया गया। पिछले कुछ दिनों रहवासी क्षेत्रो में ग्रामीण लोगों को तेदुंआ नजर आ रहा था,हो सकता है यह वही हो। गर्मी अधिक होने कई बार पानी की तलाश में जंगली जीव ग्रामीण या रहवासी क्षेत्रों में आ जाते है। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, वन विभाग की टीम हादसे की जांच में जुट गई है। आरपी रॉय चीफ कंजरवेटिव आफिसर फारेस्ट ने बताया कि तेंदुआ शावक की सड़क हादसे में मौत हुई। कारणों की जांच की जा रही है।