22HSPO12 रोमांचक फाइनल मुकाबले में ढेकहां की टीम ने मठवा की टीम को 11 रन से हराया
-पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं मुखिया ने 25000 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी से किया सम्मानित
मोतीहारी,22 फरवरी(हि.स.)।जिले के सदर प्रखंड में आयोजित क्रिकेट मैच के रोमांचक फाइनल मुकाबले में ढेकहां ने मठवा के टीम ने 11 रन से पराजित कर दिया। मैच में विजेता टीम को पच्चीस हजार की राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी से मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी मुन्ना कुशवाहा और मुखिया नारायण प्रसाद कुशवाहा ने प्रदान कर सम्मानित किया।वही उपविजेता को बारह हजार की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढेकहां की टीम ने 15 ओवर में कुल 253 रन बनाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मठवा की टीम ने हुए पूरा ओवर खेलते हुए अंतिम ओवर में 42 रन बनाने से पीछे रह गई।हालांकि टीम ने एक नो बॉल और वाइड के साथ 4 सिक्स लगाने से एक बार लगा कि बाजी पलट जायेगी लेकिन 1 बॉल बिट होते ही जीत पक्की हो गई ।
मैन ऑफ द मैच का खिताब आशीष को दिया गया जिसने 37 बॉल में 90 रन की शानदार पारी खेली। अभिषेक ने 42 रन का योगदान दिया और पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया। फाइनल मुकबाले का रोचक कमेंट्री युवा कमेंटेटर आकाश कुमार ने किया। आयोजक मंडली में ढेकहां की टीम में अभिषेक ,विकाश, आशीष ,साहब, लक्की ,अमित ,राहुल,मिलन , तौसीफ,विमल , शंकर प्रसाद कुशवाहा आदि शामिल रहे।