राष्ट्रपति बाइडेन के घर एफबीआई की तलाशी, नहीं मिला गोपनीय दस्तावेज

Share

02HINT4 राष्ट्रपति बाइडेन के घर एफबीआई की तलाशी, नहीं मिला गोपनीय दस्तावेज

नई दिल्ली, 2 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित आवास पर बुधवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने गोपनीय दस्तावेज की जांच को लेकर तलाशी ली। हालांकि एफबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा।

बाइडेन के निजी वकील बॉब बाउर के मुताबिक एफबीआई हस्तलिखित नोट अपने साथ ले गई। उनके मुताबिक राष्ट्रपति ने जांच को लेकर न्याय विभाग को अपनी स्वेच्छा से उनके आवास की तलाशी लेने को कहा। यह तलाशी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर तक की गई जिसमें कोई भी गोपनीय दस्तावेज नहीं पाया गया।

उल्लेखनीय है कि एफबीआई ने इससे तलाशी से पहले 20 जनवरी को भी विलमिंग्टन और डेलावेयर स्थित बाइडेन के घर की तलाशी ली थी। इस दौरान कई गोपनीय दस्तावेज मिलने की बात सामने आई थी। ये गोपनीय दस्तावेज उस समय के हैं जब बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे। उनपर यह आरोप है कि पद छोड़ते समय कई गोपनीय दस्तावेज वे अपने साथ ले गए थे। इसी मामले की जांच चल रही है।