28HREG437 प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण हर गरीब को मिल रही छत : मेनका गांधी
-मेनका ने 7500 गरीबों को किया पीएम आवास वितरित
-औरतों के लिए घर एक जेवर व जिंदगी की तरह: सांसद मेनका
-गरीबों को घर देने के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
सुलतानपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के दूसरे दिन लंभुआ, भदैया व दूबेपुर विकास खंड मुख्यालय पर 7500 लोगों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र का वितरण किया।वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने बताया कि औरतों के लिए घर एक जेवर होता है। घर एक जिंदगी होती है, यदि घर न हो तो औरतें बहुत ही घबराती हैं।
मेनका गांधी ने कहा कि जरूरतमंदों को घर उपलब्ध करवा कर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं। उन्होंने गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि हर गरीब को सर ढकने के लिए छत नसीब हो रही है। उन्होंने प्रयागराज में हुई आपराधिक वारदात में हमलावरों के विरुद्ध हो रही सरकार व पुलिस की करवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं सुलतानपुर में भी पिछले 4 वर्षों से अपराधियों व माफियाओं पर शिकंजा कसा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने परसरामपुर व कन्धईपुर गांव में न्यायपंचायत स्तर के प्रबुद्धजन सम्मेलन में लोगों से सीधा संवाद करते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। श्रीमती गांधी गजापुर व पूरेमहोबशाह गांव में जाकर श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई। श्रीमती गांधी पृथ्वीपुर गांव में जाकर योगेंद्र प्रताप सिंह के भतीजी की शादी के अवसर पर आशीर्वाद दिया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, डिंपल सिंह, शशिकांत पाण्डेय, विजय सिंह रघुवंशी, अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।