मप्रः मंत्रालय समेत सरकारी दफ्तरों में हुआ राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन

Share

01HREG79 मप्रः मंत्रालय समेत सरकारी दफ्तरों में हुआ “राष्ट्र-गीत” एवं “राष्ट्र-गान” का सामूहिक गायन

भोपाल, 1 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में परम्परा के अनुसार, फरवरी माह के प्रथम कार्य दिवस के मौके पर बुधवार को राजधानी भोपाल में मंत्रालय समेत प्रदेश प्रदेश के सभी सरकार दफ्तरों में “राष्ट्र-गीत” एवं “राष्ट्र-गान” का सामूहिक गायन हुआ। इसके बाद सभी जगह फरवरी माह के कामकाज की शुरुआत हुई।

दरअसल, राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह प्रथम कार्यदिवस पर सरकारी दफ्तरों में “राष्ट्र-गीत” एवं “राष्ट्र-गान” का सामूहिक गायन होता है। इसी परम्परा के अनुसार, मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में बुधवार को फरवरी माह के प्रथम कार्य-दिवस को “राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम” एवं “राष्ट्र-गान जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। पुलिस बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर धुनों की प्रस्तुति दी। सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, एसएन मिश्रा, अशोक वर्णवाल, सचिव श्रीनिवास शर्मा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी तरह भोपाल समेत सभी जिला मुख्यालयों पर कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालयों में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में “राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम” एवं “राष्ट्र-गान जन-गण-मन” के सामूहिक गायन का आयोजन हुआ, जिनमें बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी शामिल हुए।