बेगूसराय में हेमन ट्रॉफी का सेंट्रल जोन मैच शुरू, पहले दिन समस्तीपुर ने बेगूसराय को हराया

Share

19HSPO7 बेगूसराय में हेमन ट्रॉफी का सेंट्रल जोन मैच शुरू, पहले दिन समस्तीपुर ने बेगूसराय को हराया

बेगूसराय, 19 फरवरी (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सेंट्रल जोन का मुकाबला रविवार से बेगूसराय में शुरू हो गया। बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में होने वाले इस मैच का उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय और समस्तीपुर के बीच खेला गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार एवं बेगूसराय के मेयर पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक कुंदन कुमार और मेयर पिंकी देवी ने शानदार आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट संघ तथा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की सराहना की। कहा कि इस उच्च स्तरीय क्रिकेट का आयोजन बेगूसराय में होना काफी गौरव की बात है।

आज के मुकाबला में समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में छह विकेट खोकर 261 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 120 रन एवं आदित्य सोनी ने 78 रन बनाए। वहीं, समस्तीपुर की ओर से शुभम कुमार एवं राहुल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 92 रन और कप्तान अशफाक खान ने नाबाद 44 रन बनाए। वहीं, बेगूसराय की ओर से राम विनीत सरन एवं अतुल प्रकाश ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। इसके बाद समस्तीपुर की टीम द्वारा बेगूसराय को चार विकेट से पराजित घोषित किया गया।

समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमेन मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं निरंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर बीसीए पैनल के अंपायर संजय मुरार एवं वेद प्रकाश, ऑब्जर्वर के रूप में हरप्रीत सिंह सलूजा, ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार तथा ऑफलाइन स्कोरर पल्लव कुमार उपस्थित थे।