बुरहानपुर: कम वेतन मिलने से नाराज आउटसोर्स कर्मियों ने किया प्रबंधक का घेराव

Share

28HREG458 बुरहानपुर: कम वेतन मिलने से नाराज आउटसोर्स कर्मियों ने किया प्रबंधक का घेराव

बुरहानपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। एक दिन पहले जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने कम वेतन मिलने की बात पर काम बंद हड़ताल करने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले वह जिला प्रशासन के अफसरों को स्थिति से अगवत कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां प्रबंधक को बाहर देखने पर कर्मचारियों ने उन्हें जमकर खरी-खरी सुना डाली।

दरअसल, जिला अस्पताल में आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से वेतन कम मिलने की शिकायत कर रहे हैं। पिछली बार भी कर्मचारी जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे थे। तब एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने सिविल सर्जन को मामले की जांच कर कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को फिर कर्मचारी शिकायत लेकर पहुंचे तो कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी मिल गए। तब कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर खरी खरी सुनाई। एक कर्मचारी ने मोबाइल निकालकर मैसेज दिखाते हुए कहा कि बताएं 6 हजार रुपये का वेतन किस हिसाब से दे रहे हैं। अन्य कर्मचारी भी विरोध करने लगे। जबकि प्रबंधक का कहना है कि टीडीएस, पीएफ आदि की राशि काटने के बाद जो वेतन देना होता है वही दिया जाता है। इसमें कहीं भी कुछ गलत नहीं किया जा रहा है।

असमान तरीके से मिल रहा वेतन

जिला अस्पताल में पदस्थ सफाईकर्मी, आया, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों को कम वेतन मिल रहा है। वेतन में असमानता होने पर आक्रोश बढ़ रहा है। उनका कहना है कि वेतन 10 हजार रुपये मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। किसी कर्मचारी को पांच, छह तो किसी को सात हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। अगर राशि कट रही है तो सभी की एक समान कटना चाहिए। वहीं प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा-प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों की सूची नहीं थी। जो भी परेशानी आ रही है उसे दूर कर दिया जाएगा।

एडीएम ने कहा जांच कराएंगे, कलेक्टर को अवगत कराया

एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि एक बार पहले भी कर्मचारी शिकायत लेकर आए थे कि उन्हें आउटसोर्स कंपनी के ठेकेदार द्वारा कम वेतन दिया जा रहा है। इसकी जांच के लिए सिविल सर्जन को कहा गया था, लेकिन उन्होंने जांच पूरी नहीं। इस बार भी कर्मचारी यहां आए। इससे कलेक्टर को अवगत कराया गया है। अगर कहीं गलत हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी कईं काटा गया पीएफ, अब तक पता नहीं

लंबे समय से जिला अस्पताल के कर्मचारी आवाज उठा रहे हैं कि जो भी संस्था आउटसोर्स का ठेका लेती है वह पीएफ का पैसा भी काटती है, लेकिन आज तक हमें यह पता नहीं कि हमारा कितना पैसा काटा गया है। इसकी जानकारी किसी भी ठेकेदार कंपनी द्वारा नहीं दी जाती। ऐसे में हम अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की।

कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया

– पहले भी इन कर्मचारियों ने शिकायत की थी। सिविल सर्जन को जांच के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब स्थिति से कलेक्टर को भी अवगत करा दिया है। अगर संस्था द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई है तो जांच के बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

-शैलेंद्र सिंह सोलंकी, एडीएम बुरहानपुर