05HREG251 ”उज्ज्वल हरिद्वार अभियान” का हिस्सा बनेंगी एनएसएस की इकाइयां
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम हरिद्वार और ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ”उज्जवल हरिद्वार अभियान” से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयां भी अब जुड़ने लगी हैं। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ एसपी सिंह द्वारा अपनी सभी इकाइयों के माध्यम से इस अभियान की गतिविधियों में शामिल होने का निर्णय लिया है।
ज्वालापुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में आर्य इंटर कालेज की एन एस एस इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ग्रीनमैन आफ इंडिया विजयपाल बघेल ने प्रतिभागियों को पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि एन एस एस का प्रत्येक स्वयं सेवक प्रकृति दूत है, जीवनदायिनी प्रकृति की रक्षा करना है हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पैदा करने वाले कारखाने केवल पेड़ होते हैं जो कम होते जा रहे हैं। पेड़ों की कमी होने से हमारी सांसें भी घट रही हैं। प्रदूषण मुक्त हरिद्वार बनाने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करना अनिवार्य है। जिला समन्वयक डॉ एसपी सिंह ने कहा कि युवा राष्ट्र का निर्माता होता है, उसे एनएसएस के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग होकर सेवा कार्यों में समर्पित होने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि उज्ज्वल हरिद्वार अभियान को सफल बनाने के लिए एनएसएस अपनी अहम भूमिका निभायेगी।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता चौधरी ने अपनी सहयोगी डा. चित्रलेखा शर्मा के साथ गोष्ठी का संचालन करते हुए अतिथियों का सम्मान किया। शिविरार्थियों ने देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता तथा गंगा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डा प्रदीप कुमार और योगाचार्य राजीव भाई का सहयोग सराहनीय रहा।