31HCRI9 सुलतानपुर : नहर में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
सुलतानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। घर से देर शाम शौच के लिए निकले युवक का शव सुबह नहर में उतराता मिला। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
धम्मौर थाना क्षेत्र के धम्मौर गांव निवासी अनूप सिंह (35) सोमवार की देर शाम घर से शौच करने के लिए निकला था। देर रात तक उसके वापस न लौटने पर परिवारीजनों ने रात भर खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार को रायबरेली-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर लापता युवक अनूप का शव धरमैतेपुर गांव के पास नहर में मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने मृतक युवक की पहचान लापता बेटे अनूप के रुप में की और हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई है। युवक के चचेरे भाई विकास सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।