05HREG183 शोध छात्रा कामिनी ने उत्तीर्ण की राज्य लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक परीक्षा
नैनीताल, 5 जनवरी (हि.स.)। नगर के मल्लीताल में रहने वाली और मूल रूप से द्वाराहाट निवासी कामिनी बिष्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बचपन से ही मेधावी कामिनी ने यूजीसी नेट व गेट परीक्षा भी पास की है।
उन्होंने नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद डीएसबी परिसर से प्रथम श्रेणी में बीएससी व एमएससी किया है। वर्तमान में वह भूगर्भ विज्ञान से सेवानिवृत्त यूजीसी के प्राध्यापक प्रो बहादुर सिंह कोटलिया के निर्देशन में शोध कर रही है। उनके पिता नर सिंह नगर में व्यवसायी हैं।
कामिनी ने अपनी सफलता पर कहा कि उन्हें शोध के दौरान ही आयोग की परीक्षा देने का विचार आया। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है। कहा कि नियमित अध्ययन से कोई भी बड़ा लक्ष्य हासिल करना संभव है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शोध निर्देशक प्रो. कोटलिया व परिवार को दिया है।