शहीद मेजर अमिय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, खेलेंगी अंतरप्रांतीय आठ टीमें

Share

02HSPO10 शहीद मेजर अमिय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, खेलेंगी अंतरप्रांतीय आठ टीमें

– उद्घाटन में पहुंचे 351 मशाल धावक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ

कुशीनगर, 02 जनवरी(हि.स.)। कुशीनगर के पावानगर महाबीर कालेज के परिसर में आयोजित 16वीं शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। सात दिवसीय प्रतियोगिता में एनई रेलवे व झारखंड की हेल्थ स्पोर्टिंग सहित देश की कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व उप्र रणजी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके ज्ञानेंद्र पाण्डेय, उप्र ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय, पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय, विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का ओजपूर्ण शुभारंभ किया। इसके पूर्व 351 युवा धावक शहीद मेजर के पैतृक गांव से मशाल लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

उद्घाटन के दौरान स्थल शहीद मेजर अमर रहे के नारों से गूंज उठा। हर तरफ लोग शहीद के कृतित्व व व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे थे। सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उद्धाटन समारोह को ऊंचाई दी। छात्रों की गणेश वंदना, पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस, लोक नृत्य, पश्चिमी नृत्य ने जमकर वाहवाही बटोरी।

रणजी टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि शहीद की याद में प्रतियोगिता का आयोजन पुण्य का काम है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में यह आयोजन महती भूमिका निभा रहा है। पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय ने कहा कि देश के महान सपूत की याद में आयोजित यह प्रतियोगिता क्षेत्र की पहचान बन चुकी है। आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही, सचिव विनित बंटी, उपाध्यक्ष राजन शुक्ला आदि ने सम्बोधन दिया। शहीद के अग्रज पूर्व आरटीओ अजय कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।

को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार, अभय त्रिपाठी शिवम त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी आयोजन के साक्षी बने।