स्वास्थ्य विभाग ने की नियमित टीकाकरण पर संवेदीकरण कार्यशाला

Share

03HREG220 स्वास्थ्य विभाग ने की नियमित टीकाकरण पर संवेदीकरण कार्यशाला

गोपेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण विषय पर एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। ्र

इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को नियमित टीकाकरण के तकनीकी के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम को सम्मानित भी किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य प्रति हमें हर दम सचेत रहने की आवश्यकता है। कोविड काल में जिस प्रकार से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से कार्य किया गया, वह सराहनीय था। इसी तरह कार्य करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रखना हमारा दायित्व है।

इस अवसर पर डॉ. बीपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुसुम पंखोली, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, महेश देवराड़ी, विपिन कुमार, उदय सिंह रावत आदि मौजूद थे।