05HREG210 जल सेवा ही सर्वोच्च मानव सेवा : बडोला
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। जल ही जीवन है। जल संरक्षण और तीर्थ नगरी हरिद्वार में आने वाले यात्रियों और पर्यटकाें को पीने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पानी उपलब्ध करने की दिशा में समाजसेवी पं. गोपाल कृष्ण बडोला निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है की जल सेवा ही सर्वोच्च मानव सेवा है।
अब तब पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी के प्याऊ लगवाने वाले पं. गोपाल कृष्ण बडोला का कहना है कि वह अब तक नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों में कई पीने के प्याऊ लगवाने का कार्य जनता के सहयोग से कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सत्तर वर्ष से अधिक की आयु में वह लगातार जनसेवा के इस कार्य में लगे हैं। कई बार उन्हें लोगों की उपेक्षा का भी शिकार होना पड़ता है, लेकिन वह निरन्तर इस कार्य को करने में लगे हुए हैं।
बीते दिनों उन्होंने नगर के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग चण्डी देवी चौक पर सार्वजनिक प्याऊ का लोकार्पण कराया। इस मौके पर बडोला वेलफेयर फाउण्डेशन की प्रेरणा से स्व. सुरेश चन्द्र बडोला की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुधी बडोला द्वारा निर्माण कराकर जनहित में प्याऊ समर्पित किया गया।
इस मौके पर महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, अधीर कौशिक, जेपी बडोनी सहित विभिन्न गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।