चोरी के माल सहित एक गिरफ्तार

Share

05HREG199 चोरी के माल सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। कलियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के आराेपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि इमली खेड़ा निवासी रिंकू ने 4 जनवरी को तहरीर देकर बताया था कि कामिल निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर ने उसकी जेनिका हेल्थ केयर कंपनी से बीस पैरामीटर एंगल को चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल पैरामीटर और चोरी में इस्तेमाल बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।