01HREG154 पुलिस ने चंद घंटों में किया तीन चोरियों का खुलासा, 5 आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। जनपद के लक्सर और पथरी थाना क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का पुलिस ने केवल 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम रिंकू, अंकित, शहजाद, अनुज और मिथिलेश हैं जो पथरी थाना क्षेत्र के ही धनपुरा और पदार्था गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई 6 बैटरी, एक सिलेंडर, हैंडपंप एवं लोहे की प्लेटें बरामद की हैं।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने लक्सर कोतवाली में चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि 30 दिसंबर 2022 की रात 2 अज्ञात चोरों ने धनपुरा गांव में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 6 बैटरी चोरी कर ली थी। 31 दिसंबर की रात को ही फेरूपुर गांव निवासी एक महिला के घर से सिलेंडर की चोरी हुई थी। एक अन्य घटना सुल्तानपुर में हुई थी, जहां एक दुकान से हैंडपंप की लोहे की प्लेट चोरी की गई थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। जिसमें तीन चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे थे।
पुलिस ने 12 घंटे के तीनों वारदातों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया व इन तीनों चोरियों की वारदात देने वाले पांच आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है, जिसका प्रयोग उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने में किया था। गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला भी शामिल है।