04HREG197 खड़े ट्रक में वाशिंग मशीन चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। खड़े ट्रक से वाशिंग मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 2 अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की गई वाशिंग मशीन, ट्रक, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
गत 30 दिसम्बर 2022 को तनवीर निवासी ग्राम सिकरोढा थाना भगवानपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका ट्रक संख्या एचआर 38 जेड 30 दिसम्बर को डिक्सन कंपनी सैलाकुई देहरादून से रात सैंमसंग कंपनी की 106 वाशिंग मशीन ट्रक में लेकर नोएडा के लिये निकला था। रात में ही दिल्ली हाइ814ऋऋुवे स्वागत ढाबे के नजदीक शेरपुर बस स्टैण्ड भगवानपुर के पास रुका और ड्राइवर ट्रक में सो गया। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ट्रक में रखी 23 वाशिंग मशीन चोरी कर थीं।
पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। चोरों की पकड़ के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को वाहन ट्रक संख्या यूपी 11 एटी 0730 में चोरी की गई 23 सैमसंग वाशिंग मशीन, एक तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जैद निवासी सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ उ.प्र., सलीम अहमद निवासी ग्राम गोसपुर थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत उ.प्र., रविन्द्र कुमार उर्फ कल्लू निवासी ग्राम भनेड़ा खास थाना देवबन्द उ.प्र. व साजिद निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ उ.प्र. बताए। जबकि आरोपितों के दो साथी फरार हैं। इनके नाम समीर उर्फ सोहेल उर्फ सीसा निवासी देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ उ.प्र. व राहुल निवासी देहरा थाना धौलाना जिला हापुड उ.प्र. बताए गए हैं।