31HENT5 सामने आया हंसिका मोटवानी की शादी का टीजर
हंसिका मोटवानी ने अपने आगामी रियलिटी शो ”हंसिका’ज लव शादी ड्रामा” का टीजर जारी किया। इस टीजर को शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा, ”बहुत सारा प्यार, ढेर सारी खुशियां और थोड़ा सा ड्रामा। ये शो 10 फरवरी से स्ट्रीम होने वाला है।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार शो का टीजर शादी के हर पल की एक झलक पेश करता है। टीजर की शुरुआत ही प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से होती है, जिसमें प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियों की झलक दिखाई देती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हंसिका मोटवानी की शादी कितनी इमोशनल थी। इसमें हंसिका की अकेले सोच, सोच-विचार और यहां तक कि शादी से पहले फूट-फूट कर रोने की झलक देखते हैं। टीजर में भावनात्मक क्षण में हंसिका के कुछ इमोशनल पल दिखाए गए हैं, जिसमें हंसिका कहती हैं, ”यह मेरे लिए बहुत कठिन था! आपने हमेशा मुझसे कहा था कि किसी के पास्ट को मत देखो!”
बता दें कि हंसिका मोटवानी ने पिछले साल 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया से शादी की थी। शादी जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। सोहेल और हंसिका लंबे समय से बिजनेस पार्टनर हैं और एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चलाते है।