01HNAT32 उत्तराखंड : ऋषभ पंत की जान बचाने वाले को सम्मानित करेगी सरकार
देहरादून, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा परिवहन निगम के चालक और परिचालक को सरकार 26 जनवरी को सम्मानित करेगी।
रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उत्तराखंड पुलिस की ओर से गुड समेरिटन योजना के तहत ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत सिंह के साथ स्थानीय लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सम्मानित करने की जानकारी दी।