कंटनेर ड्राइवर से अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही सहित चार गिरफ्तार

Share

30HCRI31 कंटनेर ड्राइवर से अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही सहित चार गिरफ्तार

बिजनौर, 30 जनवरी (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र में 27 जनवरी को बैराज रोड से कंटनेर ड्राइवर से रुपये वसूलने के प्रयास किया गया था। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को यूपी डायल-112 में तैनात दो सिपाहियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, लाखों रुपये की सिगरेट कंटनेर में लोड करके असाम से गाजियाबाद जा रहा था। बैराज रोड पर पुलिस के दो सिपाहियों ने ड्राइवर से सौदेबाजी कर 20 लाख रुपये वसूलने की बात की। जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब सीओ ने कंटनेर पकड़ा। इस मामले में मुरादाबाद का साजिश, गुड्डू, नूरपुर रोड से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, चार मोबाइल व एक डस्टर कार बरामद किया। उनकी निशानदेही पर यूपी डायल-112 में तैनात सिपाही मेरठ निवासी सोनू और हापुड़ निवासी लोकेन्द्र को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर से वसूली करने के प्रयास में इन दोनों सिपाहियों का भी नाम है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।