पिता ने एनआरआई पुत्र की हत्या करने का पुत्रवधू पर लगाया आरोप

Share

03HREG319 पिता ने एनआरआई पुत्र की हत्या करने का पुत्रवधू पर लगाया आरोप

-वृद्ध पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप, बोले-डीजीपी से मिल सीबीआई जांच की करेंगे मांग

देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। एक वृद्ध व्यक्ति ने अपने एनआरआई पुत्र की पुत्रवधू पर हत्या कराने की आरोप लगाया है। उनका कहना है मौत के पीछे करोड़ों रुपये की जायदाद संपत्ति है। पुलिस भी इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। अब वे डीजीपी से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।

मंगलवार शाम प्रेस क्लब में स्थानीय रानी पोखरी थानों गांव के निवासी 84 वर्षीय प्रमोद कुमार वात्सल्य ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए अपने एनआरआई पुत्र विजय वात्सल्य की हत्या करने को लेकर अपना दर्द रखा।

प्रमोद कुमार ने कहा कि उनका पुत्र विजय वात्सल्य अमेरिका का नागरिक था,जो कि देहरादून आया हुआ था उनका कहना है कि विगत 25 दिसंबर 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनके पुत्र विजय वात्सल्य की मृत्यु हो गई। वृद्ध व्यक्ति का आरोप है कि विगत 25 दिसंबर 2022 को उनको सूचना मिली थी कि उनके पुत्र विजय वात्सल्य की मृत्यु हो गई है। पुत्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर वे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ स्थानीय सहस्त्रधारा स्थित श्मशान घाट पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां पर उनकी पुत्रवधू सुनीता वात्सल्य कुछ गुंडों के साथ मिलकर उनके पुत्र का जबरन दाह संस्कार करने में लगी हुई है। पिता का आरोप है कि जब उसके द्वारा आनन-फानन में विजय वात्सल्य का दाह संस्कार करने के बारे में पूछा गया तो सुनीता वात्सल्य और उसके साथ आए गुंडों ने उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार और मारपीट भी की। साथ ही उनके बेटे की चिता को आग लगाकर सारे सबूत नष्ट भी कर दिए।

प्रमोद कुमार वात्सल्य ने बताया कि जब वे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए संबंधित थाना राजपुर गए तो वहां पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। यही नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी उनके द्वारा अपने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका को लेकर तहरीर दी गई थी लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई और जांच-पड़ताल नहीं की गई। उनका कहना है कि उनके पुत्र की करोड़ों रुपये की संपत्ति जायदाद को लेकर अमेरिका निवासी मेरे पुत्र विजय वात्सल्य की हत्या की गई है।

अब वे अपने पुत्र की हत्या के मामले को लेकर सीबीआई की जांच कर रहे हैं। साथ ही अब वे उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात करके न्याय की गुहार लगाएंगे। इस मौके पर उनके साथ संजय वात्सल्य व आरती भी उपस्थित रहे।