04HREG360 पिता ने एनआईआर पुत्र की हत्या के बाद खुद के जान को बताया खतरा
देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रमोद कुमार वात्सल्य ने अपने एनआईआर पुत्र की हत्या के बाद खुद की जान का खतरा बताया है। उन्होंने बताया कि डीजीपी से इस मामले में बुलावा आया है, वे 05 जनवरी (गुरुवार) को उनसे मिलेंगे।
बुधवार को सुभाष रोड स्थित होटल उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए प्रमोद कुमार वात्सल्य ने अमेरिका निवासी एनआर आई पुत्र विजय कुमार वात्सल्य की हत्या को लेकर पत्रकारों से बातचीत की थी। इस दौरान बताया कि दून पुलिस उनके पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले में जांच करने से लगातार कतरा रही है। यही कारण है कि पुलिस थाने में उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि उनके पास पुलिस के राज्य के पुलिस महानिदेशक की ओर से इस मामले में बात करने का न्योता मिला है और कल गुरुवार को वह अपने बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को लेकर अपनी बात डीजीपी के सामने रखेंगे।
प्रमोद कुमार वात्सल्य ने कहा कि बेटे की मौत करोड़ों रुपये की संपत्ति जायदाद को लेकर हुई है, और मुझे पूरा यकीन है कि संपत्ति जायदाद हड़पने को लेकर ही एक साजिश के तहत मेरे पुत्र विजय वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की गई है, जिसकी साजिशकर्ता सीधे मेरी पुत्रवधू यानी कि मृतक विजय वात्सल्य की पत्नी व कुछ और अन्य लोग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मेरे पास अब बेटे विजय वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या तथा आनन-फानन में किए गए दाह संस्कार के मामले के दो गवाह मौजूद हैं। उनको बेटे की मौत से करीब 2 महीने पहले ही इस बात की आशंका हो गई थी कि जमीन-जायदाद को लेकर मेरे पुत्र विजय की हत्या हो सकती है? विजय वात्सल्य ने 3 करोड़ 5 लाख रुपये का अपना कॉटेज बेचा था और यह रकम डकारी गई है। यह रकम आखिर कहां गई है उसकी और पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।