31HCRI7 बलरामपुर : एसपी आवास पर तैनात सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या
बलरामपुर,31 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आवास पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। प्रथमदृष्टया यह पता चला है कि बीमारी से परेशान होने की वजह से उसने यह कदम उठाया है।
मूलरूप में लखनऊ के गोमतीनगर नगर विनयखंड बेल्हा गनवा निवासी अभिषेक यादव आरक्षी के पद पर तैनात था। इन दिनों उसकी ड्यूटी एसपी आवास पर संतरी के रूप में लगी थी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे संतरी ड्यूटी बदलने पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने अभिषेक का शव कुर्सी पर खून से लथपथ हालत में देखा। उसने सर्विस एसएलआर से सिर में गोली मार ली है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वीडियोग्राफी के साथ पूरे घटनाक्रम की जांच की गई।
एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सिपाही ने एसएलआर से गोली मारकर आत्महत्या की है। बीते सात-आठ माह से वह माइग्रेन के रोग से ग्रसित था। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।