प्रत्येक विकास खंड में होगा एक-एक नई गौशाला का निर्माण : शशांक चौधरी

Share

04HREG456 प्रत्येक विकास खंड में होगा एक-एक नई गौशाला का निर्माण : शशांक चौधरी

मेरठ, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए प्रत्येक विकास खंड में एक-एक नई गौशाला का निर्माण होगा, जबकि पुरानी गोशालाओं की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को गोवंश संरक्षण को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक नई गोशाला का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इन गोशालाओं की क्षमता 150 से कम नहीं होगी।

सीडीओ ने पुरानी गोशालाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए बीडीओ और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी उप जिलाधिकारियों को अपनी तहसील के प्रत्येक ब्लॉक में जमीन को चिहिन्त करने और बीडीओ को गोशाला निर्माण करने को कहा। गोवश को पकड़ कर ले जाने के लिए जनपद में आठ कैटिल कैचर नगर पालिका मवाना, सरधना, नगर पंचायत किठौर, मेरठ नगर निगम के पास है। इन सभी का 25 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से संबंधित नगर निकायों को भुगतान करके उपयोग किया जा सकता है। सभी पशु चिकित्साधिकारियों को गोशालाओं का भ्रमण नियमित रूप से करने एवं नर गोवंश को पकड़वाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन पकडे जा रहे गोवंशों के फोटो सहित विवरण प्रतिदिन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।