वाराणसी: स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के तीन युवाओं को दुबई में मिला प्लेसमेंट

Share

08HREG366 वाराणसी: स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के तीन युवाओं को दुबई में मिला प्लेसमेंट

-तीनों बाबतपुर एयरपोर्ट से दुबई रवाना, अबतक कुल 102 युवा चयनित

वाराणसी, 08 दिसम्बर (हि.स.)। स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) इंटरनेशनल के तहत कार्य कर रहे स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एसआईआईसी) वाराणसी से तीन युवाओं को दुबई में प्लेसमेंट मिला है। तीनों गुरुवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई रवाना हो गये। उड़ान भरने से पहले उनको विदेश मंत्रालय के मापदंडों के अनुसार पीडॉट का प्रशिक्षण भी दिया गया जिससे उनको आपात स्थिति में सम्पर्क करने में सुविधा रहे और संबन्धित देश के जरूरी नियम कायदों की भी समझ रहे। दुबई जाने वालों में रितेश शर्मा (आजमगढ़), शुभम शर्मा (वाराणसी), मसूद आलम (बिहार) है। इनका चयन एचवीएसी एवं चिलर टेक्नीशियन के पद पर हुआ है।

शुभम ने बताया कि दुबई चयन के पूर्व वह 15 हजार रुपये प्रति माह कमाता था। अब उनका चयन 45 हजार प्रतिमाह पर हुआ है। इसके मैं एसआईआईसी वाराणसी का आभारी हूं। इससे मेरे परिवार की स्थिति और बेहतर होगी। रितेश अपने परिवार से विदेश जाने वाले पहले सदस्य हैं। मसूद ने बताया कि मेरे घर पर खुशी का माहौल है। मेरा चयन 55 हजार रुपये प्रति माह पर दुबई के लिए हुआ। आना-जाना व रहना अलग से कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली में 20 हजार की नौकरी करता था। इन युवाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए एयरपोर्ट पर एसआईआईसी के सेंटर मैनेजर अमित कुमार और डिप्टी मैनेजर मौजूद रहे।

बता दें कि एसआईआईसी राजकीय आईटीआई करौंदी के प्रांगण में स्थित है। विगत कई महीनों से एसआईआईसी वाराणसी युवाओं को अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं से जोड़कर विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करने का कार्य कर रहा है। अबतक कुल 102 युवा चयनित हुए जिसमें 56 वाराणसी के हैं।