30HREG356 सूचना विभाग में तीन अधिकारी पदोन्नत
देहरादून, 30 दिसम्बर (हि.स.)। शासन की ओर से सूचना विभाग में तीन अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए गये हैं। यह पदोन्नतियां एक जनवरी से प्रभावी होंगी।
आदेश के अनुसार वर्तमान संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी को अपर निदेशक और उप निदेशक डॉ नितिन उपाध्याय को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एलपी भट्ट को सहायक निदेशक बनाया गया है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारियों ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है।