06HREG29 पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ऋषि कुमारों ने निकाली प्रभातफेरी
ऋषिकेश, 06 दिसम्बर(हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ श्री दर्शन महाविद्यालय के ऋषि कुमारोंं ने आज प्रभातफेरी निकाली।
मंगलवार को आचार्य शांति प्रसाद मैठानी के दिशा निर्देशन में ऋषि कुमारों ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि श्री दर्शन महाविद्यालय के द्वारा नगर संकीर्तन करते हुए राम झूला से प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें समस्त जनमानस को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए जागरूक प्रहरी बनकर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधा मोहन दास ,आचार्य शांति प्रसाद मैठानी , कबीर चौरा आश्रम के महंत कपिल मुनि रामप्रसाद, महाराज प्रियांशु तिवारी, अंकित जोशी, आदित्य नैनवाल ,अविनाश भट्ट,परवीन गौड ,आकाश ,रमन ,प्रशांत बलूनी ,जतिन संजय ,आदेश आदि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।