दिव्यांगों के कल्याण के लिये सरकार हर संभव मदद देने के लिये तत्परः ऊर्जा मंत्री तोमर

Share

03HREG347 दिव्यांगों के कल्याण के लिये सरकार हर संभव मदद देने के लिये तत्परः ऊर्जा मंत्री तोमर

– विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों के लिये खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

– विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लगभग 500 दिव्यांगजन व सहयोगियों ने की सहभागिता

ग्वालियर, 3 दिसंबर (हि.स.)। दिव्यांग बच्चों की मदद करना सम्पूर्ण समाज का नैतिक दायित्व है। दिव्यांगों से यदि हम पूरी आत्मीयता से जुड़ेंगे तो अन्य लोग भी उनकी मदद के लिये प्रेरित होंगे। दिव्यांगों के कल्याण से संबंधित हर पहल में सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

यह बात शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई दिव्यांगों की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की।

स्थानीय कम्पू खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की शासकीय व अशासकीय संस्थाओं से जुड़े लगभग 500 दिव्यांगों व सहयोगी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की मसलन श्रवण बाधित बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, दृष्टिबाधित बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, गोला फेंक व मटकी फोड़ तथा मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिये बाची खेल प्रतियोगिता आयोजित हुईं, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय से कहा कि विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिये वृहद स्तर पर शिविर का आयोजन करें। इसमें जन सहयोग के साथ-साथ सरकार से भी हर संभव मदद दिलाई जायेगी।

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर कहा कि हर दिव्यांग में क्षमता होती है। जरूरत उस क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करने की है। इस प्रकार की खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से दिव्यांगों की क्षमता को पहचानकर उन्हें बढ़ावा दिया जा सकता है।

संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ऊर्षा शर्मा ने दिव्यांगों के कल्याण के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों से नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।