09HREG27 युवा न्याय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश, 09 दिसम्बर (हि.स.)। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ऋषिकेश में युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा धरना जारी है। इसी बीच शुक्रवार को देहरादून में उपस्थित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रही समिति के दो महिला सदस्यों सहित 3 लोगों को पुलिस ने शांतिभंग के चलते गिरफ्तार कर लिया है।
राष्ट्रपति देहरादून में उपस्थित हैं। ऐसे में युवा न्याय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। देहरादून जाते हुए स्थानीय पुलिस ने उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेंद्र गैरोला, सरोजिनी थपलियाल, रेणु नेगी शामिल हैं। साथ ही कई लोगों को उनके घरों पर ही सुबह 5:00 बजे पुलिस ने नजरबंद कर दिया है।
गिरफ्तार किए गए आंदोलनकारी राजेंद्र गैरोला और रेणु नेगी का कहना है कि उनके द्वारा पिछले 58 दिनों से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र भी दिया था, परंतु आज तक उन्हें किसी भी प्रकार का राज्य सरकार की ओर से आश्वासन नहीं दिया गया है। उनकी मांग तब तक जारी रहेगी जब तक सीबीआई इस मामले की जांच नहीं करेगी।