अनूपपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑपरेटर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Share

30HREG32 अनूपपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑपरेटर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। अपने दो पहिया वाहन से गांव वापस जा रहे युवक को गुरुवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग 78 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां दौरान देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर परीक्षण के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय दउआ पुत्र महिपाल चर्मकार निवासी पसला कोतवाली अनूपपुर गुरुवार रात कार्यालय से अपने दो पहिया वाहन से घर ग्राम पसला जा रहा था। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 78 पर मैरटोला-पसला के समीप सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल ऑपरेटर को राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां उपचार दौरान देर रात दउआ की मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी एवं 2 पुत्र हैं। घटना की जानकारी पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी देर रात अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया।