भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल : 34 नव आरक्षकों को पूर्ण सैनिक का दर्जा मिला

Share

03HREG264 भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल : 34 नव आरक्षकों को पूर्ण सैनिक का दर्जा मिला

44 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण देकर 34 नवआरक्षको को पूर्ण सैनिकों का दर्जा मिला:: डीआईजी खत्री

34 नवरक्षकों का पासिंग आउट परेड कार्यक्रम सम्पन्न

करैरा, शिवपुरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला करेरा में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, आरटीसी में 34 नव आरक्षकों का दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बहुत ही जोश तथा हर्षोल्लास से शनिवार को सम्पन्न हुआ। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कार्यशैली, कर्तव्य परायणता और उत्तम प्रशिक्षण की कला को ध्यान में रखते हुए यहां इन नव आरक्षकों को 44 सप्ताह का गहण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शपथ ग्रहण करने उपरान्त यह प्रशिक्षणार्थी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा में शामिल होकर देश सेवा के पथ पर अग्रसर होने के लिए तैयार हो गए है।

उल्लेखनीय है कि यहां से ये नव आरक्षक पुर्ण सैनिक का दर्जा प्राप्त करने के उपरान्त अब अपनी-अपनी वाहिनियों केे लिए प्रस्थान करेगें। इन नव आरक्षकों के दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर संस्थान प्रमुख उपमहानिरीक्षक श्री सुरिन्दर खत्री, आर.टी.सी. करैरा भा०ति०सी० पुलिस बल .. बतौर मुख्य अतिथि थे। श्री सुरिन्दर खत्री, आर.टी.सी. करैरा, द्वारा इस परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात नव- आरक्षकों को राष्ट्रीय झंडे तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के झण्डे के तले सच्ची श्रद्धा एवं कर्तव्य, दृढता एवं शौर्य निष्ठा से देश सेवा करने की शपथ विनोद भाटी, सहा. सेनानी (प्रशिक्षण अधिकारी) द्वारा गई।

प्लाटूनों ने धीरे व तेज चाल से सलामी मंच के सामने से गुजरते हुए परेड़ का भव्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया।सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक आर.टी.सी. करैरा द्वारा उत्कृष्ठ चयनित प्रशिक्षणार्थियों को ट्राफियां भी प्रदान की गईं । जिसमें कि सम्पूर्ण प्रशिक्षण में प्रथम स्थान सिपाही आदित्य हरिण खेडे, फिजिकल प्रशिक्षण में प्रथम स्थान सिपाही राहुल चौहान, फायरिंग में प्रथम स्थान सिपाही एन.जी. दिनेश्वर, ड्रील में प्रथम स्थान सिपाही तारा दत्त उदय, हथियार प्रशिक्षण में प्रथम स्थान सिपाही शिव कुमार ने और खेलों में प्रथम स्थान सिपाही राहुल चौहान प्रमुख रहे।

शशांक गुणवन्त, उप सेनानी, आटीसी, मा.ति.सी.पु. बल करैरा ने हिस को बताया कि नव आरक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सैन्य विधाओं जैसे हथियार, ड्रिल, शारीरिक दक्षता, वैटल काफ्ट, मैप रिडिंग, फायरिंग इत्यादि का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उपरोक्त प्रशिक्षण के अलावा संस्थान द्वारा इन नव आरक्षों को रॉक क्लाइमिंग, स्वीमिंग, बॉस्केटबाल, हथियारों पर लगाए जाने वाले पैसिव नाईट विसियन उपकरणों का प्रयोग करना, पांच वॉट संचार उपकरणों का उपयोग करना, किसी भी आकस्मिकता से बचने के लिए इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाने का अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे कि आने वाले समय में यह हिमवीर किसी प्रकार की आपदा में स्थानीय नागरिकों को किसी भी अनहोनी से बचा सकते हैं। साथ ही इन प्रशिक्षणार्थियों को विशेष रुप से आई.ई.डी. (Improvised Explosive Device) का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है ताकि वे नक्सलवाद के खिलाफ बिना किसी नुकसान के लड़ाई लड़ सकें ।

इस दौरान ग्रामीण अंचल के शासकीय विद्यालय सिल्लारपुर एवं केंद्रीय विद्यालय करेरा के छात्र-छात्राओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । इन सभी छात्राओं को हथियार प्रदर्शनी को दिखाया गयाऔर उसके बारे में समझाया गया। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से हावा अध्यक्ष अंजलि खत्री,उप सेनानी शशांक गुणवंत ,दिनेश नेगी, सहायक सेनानी राजकुमारी निरंकारी ,विनोद भाटी ,चंद्र शेखर पांडे ,शिवचरण ,बलराज सिंह ,विजेंद्र सिंह सहित नवरक्षको के परिजन उपस्थित थे।