09HREG108 फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एम्बेसडर बने युवाः रविन्द्र पुरी
हरिद्वार, 09 दिसंबर (हि.स.)। रुड़की स्थित कोर कॉलेज में 06 से 08 दिसम्बर को आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय एथलेक्टिस प्रतियोगिता में एसएमजेएन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किए हैं।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। अगर खिलाड़ी अनुशासित होकर अपने खेल का नियमित रूप से प्रशिक्षण करे तो उसे अवश्य कामयाबी मिलेगी। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को और अच्छी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहां एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को भी आगे बढ़ाकर उसके ब्रांड एम्बेसडर बनें।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि एथलेक्टिस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्रीति बीए प्रथम सेम ने 1 किमी मीटर दौड़ में कांस्य पदक, जतिन कुमार बीए प्रथम सेम ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, जोनी कश्यप बीएससी प्रथम सेम. ने 200 मीटर में कांस्य पदक, मनीष बीए द्वितीय वर्ष ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। रिले 400 गुणा 4 रिले रेस में प्रीति बीए प्रथम सेम, पूजा बी.ए. प्रथम सेम, प्रीति बी.ए. द्वितीय वर्ष व प्रिया बीकॉम द्वितीय वर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया।