ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एडीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

Share

30HREG145 ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एडीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। ई-रिक्शा पंचपुरी महासंघ ने एडीएम व एसएसपी से भेंटकर ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों की परेशानी तथा रूट व पास को लेकर एसएसपी से चर्चा की गई। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने महासंघ के पदाधिकारियों की बात सुनकर इस पर संज्ञान लिया।

महासंघ के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने कहा कि यात्रियों को ई-रिक्शा से मंदिरों व मठों को दिखाने के लिए कुछ प्रतिशत पासों की व्यवस्था की जाए, जिससे यूनियनों के कुछ ई-रिक्शा चालकों को मंदिर दिखाने में असुविधा ना हो।

महासंघ के महामंत्री राजू मनोचा व सह महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस से हरकी पौड़ी तक विकलांग व वृद्ध लोगों के लिए ई-रिक्शा के पास व व्हीलचेयर की समुचित व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने महासंघ को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बात को जिलाधिकारी के पास रखी जाएगी और जल्द ही आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।