अनूपपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने महाविद्यालयीन छात्रों को किया गया प्रेरित

Share

03HREG241 अनूपपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने महाविद्यालयीन छात्रों को किया गया प्रेरित

अनूपपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षित 2023 के तहत जिले में 3 एवं 4 दिसम्बर को आयोजित विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 3 दिसम्बर को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पर्यवेक्षक प्रवास जैन द्वारा शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर तथा शा. पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार भावना डेहरिया तथा महाविद्यालयीन स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहा।

पर्यवेक्षक प्रवास जैन ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत बीएलओ स्तर पर पात्र व्यक्तियों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन के आवेदन लिए जा रहे हैं। 8 दिसम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने सभी छूटे हुए लोगों से अपने आवेदन बीएलओ को देने तथा वोटर हेल्पलाईन एप एन्ड्राईड फोन पर डाउनलोड करके और एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।