कोविड के डर से बजट में कटौती, दीघा में गोविंदा का कार्यक्रम स्थगित

Share

30HENT8 कोविड के डर से बजट में कटौती, दीघा में गोविंदा का कार्यक्रम स्थगित

पूर्व मेदिनीपुर, 30 दिसंबर(हि.स.)। कोविड के डर से आयोजकों ने बजट में कटौती की है और इस कारण शनिवार को दीघा में होने वाले बॉलीवुड स्टार गोविंदा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। दरअसल इस बार 31 दिसंबर को नए साला की पार्टी में गोविंदा दीघा आने वाले थे। इस वर्ष न्यू ईयर की पार्टी में दीघा में बॉलीवुड के सितारे उपस्थित नहीं रहेंगे। इस वर्ष कोविड के खतरे के कारण आयोजन भविष्य को लेकर संशय में हैं। इसलिए उन्होंने सेरेमनी में रियलिटी शो के चैंपियंस को बुलाने का फैसला किया है।

आयोजक बबुआ भौमिक ने कहा कि गोविंदा से बात की गई है और उनके कार्यक्रम को मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर गोविंदा के अलावा एक्ट्रेस रचना बनर्जी, सिंगर पूर्णिमा श्रेष्ठा को भी आना था।