वाराणसी : नये पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पहुंचे सर्किट हाउस

Share

30HREG360 वाराणसी : नये पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पहुंचे सर्किट हाउस

—अफसरों ने नये पुलिस कमिश्नर का किया स्वागत

वाराणसी, 30 नवम्बर (हि.स.)। नवागत पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के अगुवाई में पुलिस अफसरों ने गर्मजोशी से अगवानी की। पुलिस कमिश्नर ने मातहत अफसरों से परिचय प्राप्त करने के बाद काशी के परम्परानुसार वे काशी कोतवाल बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गये।

वर्ष 1995 बैच के आइपीएस रहे जैन आंध्रप्रदेश में गुंटूर जिले के निवासी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में एसपी सिटी के तौर पर ही हुई थी। जैन केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं और यहां काशी में पुलिस कमिश्नर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस कमिश्नर नियुक्त होने से पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में जैन डिप्टी डायरेक्टर जनरल थे। इस पद पर रहते उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे व अभिनेता सुशांत राजपूत – रिया चक्रवर्ती ड्रग प्रकरण की जांच की थी।

इसके पहले वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश का प्रदेश शासन ने तबादला कर दिया। अपने 20 माह के कार्यकाल में सीपी ए. सतीश गणेश ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। आर्थिक अपराधियों से लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। 26 मार्च 2021 को कमिश्नरेट गठन के दौरान 27 मार्च 2021 को एडीजी रैंक के ए सतीश गणेश ने पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया था।