रोनिल हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष से परिजनों ने लगाई गुहार

Share

06HREG92 रोनिल हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष से परिजनों ने लगाई गुहार

– विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त से बात कर खुलासा न होने पर जताई नाराजगी

कानपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। रोनिल हत्याकांड के सात दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई। इससे परेशान होकर रविवार को परिजनों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से गुहार लगाई। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर नाराजगी जताई और कहा कि जल्द हत्यारों को पकड़ा जाए।

श्याम नगर डी-ब्लॉक दिव्यधाम अपार्टमेंट में रहने वाले संजय सरकार का इकलौता बेटा रोनिल सरकार (18) इलाके के वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में 12वीं का छात्र था। 31 अक्टूबर को वह घर से रोजाना की तरह स्कूल गया और छुट्टी होने के बाद रोनिल घर नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की और जानकारी न होने पर उसी रात को चकेरी थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन एक नवम्बर को उसका शव श्याम नगर चौकी के पीछे स्थित भगवंत टटिया के सामने रेलवे लाइन पार झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई के बाद गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। हत्या होने की पुष्टि के बाद भी पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ सकी। इससे नाराज होकर दो दिन पहले परिजनों ने स्कूल में जाकर विरोध जताया था।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने रोनिल को धमकाया था। उस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि पुलिस घटना की तह तक पहुंच चुकी है और जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी। इससे परेशान होकर परिजनों ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर पहुंचकर गुहार लगाई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष ने हत्याकांड को लेकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से फोन पर बात की और एक सप्ताह बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जल्द हत्यारों को पकड़ा जाये। इसके साथ ही परिजनों को आश्वासन दिया कि मैं व्यक्तिगत तौर पर पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।