27HREG117 रतलाम: परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा का 28 को प्रदेश में प्रवेश
रतलाम, 27 नवंबर (हि.स.)। ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा अरूणांचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फुट प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा स्थापना को लेकर जन-जागृति के लिए परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा कांचीपुरम से लेेकर अरूणांचल प्रदेश तक निकाली जा रही है। कांची से चल रहेे चिरंजीव स्वामी, रामनारायण दास एवं माधव शर्मा रथयात्रा में साथ चल रहे है।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रथ यात्रा प्रदेश में झाबुआ से प्रवेश कर 28 नवंबर सोमवार की शाम 6.30 बजे करमदी रोड़ रविदास चौक से शहर में प्रवेश करेगी। रथ यात्रा वाहन रैली के रुप में त्रिपोलिया गेट, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, माणकचौक, धानमंडी, नाहरपुरा, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड़ होती हुई कालिका माता मंदिर पहुंचेगी। वहां विश्राम कर अगले दिन 29 नवंबर की प्रात: कालिका माता से प्रस्थित होकर सैलाना बस स्टेण्ड से सैलाना होते हुए दानपुर राजस्थान की ओर रवाना होगी। रथयात्रा की अगवानी शहर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन करेंगे।