सरकारी वकील एवं पत्रकार विवेक विक्रम सिंह का निधन

Share

01HREG25 सरकारी वकील एवं पत्रकार विवेक विक्रम सिंह का निधन

सुलतानपुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। जिला न्यायालय के सरकारी वकील एवं पत्रकार विवेक विक्रम सिंह का बीती रात इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से जिले में अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों में शोक की लहर है।

अमेठी जिले के कुरंग गांव निवासी अधिवक्ता एवं पत्रकार विवेक विक्रम सिंह (50) की हालत रविवार शाम बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें लीवर की समस्या थी। वह कई वर्षों तक प्रतिष्ठित अखबार में ब्यूरोचीफ पद पर भी रहें। मौजूदा समय में एनडीपीएस एक्ट की स्पेशल कोर्ट में अभियोजन पैरवी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके निधन से पत्रकारों व अधिवक्ताओं में शोक की लहर है।