प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ विजयी

Share

06HSPO8 प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ विजयी

प्रयागराज, 06 नवम्बर (हि.स.)। प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ मंडल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राज्य स्तरीय बेसिक टीचर्स पुरुष-महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।

सीएवी इंटर कॉलेज मैदान पर रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में चित्रकूट मंडल ने 12 ओवर में 114 रन (सोमेश पाल 51 नाबाद, अनवरुल अमीन 37 अविजित, संजीव 2-21) बनाये। जवाब में प्रयागराज मंडल ने 11.3 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन (संजीव 55, कृष्णकांत अवस्थी 2-13) बना लिये।

दूसरे मैच में वाराणसी मंडल ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन (संदीप यादव 34, अंबरीश यादव व राजीव कुमार 20-20, देवेंद्र सिंह व सुजीत कुमार दो-दो विकेट) बनाकर विंध्याचल मंडल को 12 ओवर में 7 विकेट पर 118 रन (अजय कुमार 22, जितेंद्र तिवारी 20, मयंक ठाकुर 2-33) पर रोका।

तीसरे मैच में अलीगढ़ मंडल ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन (प्रशांत 58 नाबाद, अंकित 28, रवि कुमार 2-32) बनाकर मुरादाबाद मंडल को 12 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन (पुष्कर 33, इकराम 28, संत प्रकाश, केके निगम व राजीव दो-दो विकेट) पर सीमित किया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने किया। आयोजन सचिव पूनम गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।